Tuesday, November 15, 2016

वैश्विक दौर में ICT का बहुत अधिक महत्व है। आज के इस युग में टेक्नोलॉजी का प्रभाव हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। कोई भी क्षेत्र टेक्नोलॉजी से अछूता नहीं रह गया है, चाहे वह इंडस्ट्रियल हो अथवा प्रोफेशनल, मीडिया हो अथवा साहित्य. फिर शिक्षा जगत भला कैसे पीछे रह सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में ICT का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है.
ऑफिस से लेकर क्लासरूम तक स्मार्ट होता जा रहा है। इसके उपयोग से कक्षाएं अधिक रोचक हो जाती हैं। विद्यार्थियों का अधिगम स्तर तेजी से बढ़ रहा है। टैबलेट और स्मार्ट फोन के आ जाने से यह और अधिक रोचक होता जा रहा है।
ओपन लर्निंग कांसेप्ट के आ जाने से तो अब क्लासरूम की भी ज़रूरत नहीं रह गयी। बस इन्टरनेट ऑन करो और सीखना शुरू। आज-कल बहुत सारे कोचिंग इंस्टीट्यूशंस, प्राइवेट कॉलेज, युनिवर्सिटी और अन्य संस्थाएं ऑन लाइन कोर्स करा रहीं हैं जिससे विद्यार्थी जब चाहे, जहाँ चाहे सीख सकता है।
यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि आने वाली पीढ़ी इसी आभाषी दुनिया पर निर्भर होगी। बस ध्यान सिर्फ इस तरफ देने की ज़रूरत है की आधुनिकता के इस दौर में हमारे (छात्र और शिक्षक) बीच की दूरी कहीं ज्यादा न बढ़ जाये...